दिनदहाड़े लूटी सुनार की दुकान
लुधियाना(कमल,अनूप) दिनदहाड़े मोती नगर की न्यू विश्वकर्मा काॅलोनी में एक सुनार की दुकान में घुसकर लूट को अंजाम दिया। लुटेरे दुकान से एक चांदी का कड़ा और दो ग्राम की एक अंगुठी लेकर फरार हो गए। लेकिन दुकानदार ने लुटेरों का पूरा मुकाबला किया। इसके बाद तीनों एक ही बाइक पर आए थे सूचना मिलते ही एसीपी इंडस्ट्री एरिया ए जसविंदर सिंह और थाना मोती नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
मुन्ना ज्यूलर्स के मालिक मुन्ना यादव ने बताया कि दोपहर करीब पौने एक बजे दुकान खोली। चंद मिनट बाद ही एक बाइक पर तीन नकाबपोश आए। इनमें से दो युवकों ने अंदर जाते ही कड़ा मांगा तो कड़ा देखते देखते उन्होंने सोने की अंगुठी की मांग की। इसी दौरान लुटेरों ने अंगुठी पहनी तो उन्होंने जिस अलमारी में जेवरात पड़े होते हैं वह अलमारी खुली देखी तो वह एक दम से अलमारी की तरफ हो लिए ताकि अंदर पड़े जेवरात लूट सके। लेकिन मुन्ना लुटेरों से भिड़ गया और उसने अपनी दुकान में पड़े डंडे से लुटेरों पर वार कर दिया। इसी दौरान एक लुटेरे ने अपने पास रखी पिस्तौल निकाल ली, लेकिन धक्का-मुक्की में कारतूस नीचे गिर गया
मुन्ना का शोर सुनकर उसके पड़ोसी मंजीत ने शोर मचा दिया। इसी दौरान उसने लुटेरों को देखकर शटर नीचे कर दिया। लेकिन बाहर खड़े लुटेरे ने मंजीत को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि अगर वह शटर नहीं उठाएगा तो उसे गोली मार दी जाएगी। उसके बाद शटर उठाया तो आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।