इस अवसर पर मातृशक्ति प्रांत संयोजिका सरिता यादव ने सनातनियों से अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति दर्शा कर पित्त वस्त्र में शामिल होने का आह्वान किया है। कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है
4 फरवरी रविवार
दोप 2:00 बजे:जल कलश शोभा यात्रा (गायत्री शक्तिपीठ से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से),
संध्या 6:00 बजे: युग संगीत एवं प्रवचन
5 फरवरी सोमवार
प्रातः 5:00 बजे: उपासना, ध्यान योग
प्रात: 8:00 बजे: मां गायत्री, सावित्री, दुर्गा जी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा ( डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी के कर कमल से)
8:30 बजे: आ. डॉ. चिन्मय पांडे जी का उद्बोधन
प्रात: 9:30 बजे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार
दोप 3:00 बजे: कार्यकर्ता विचार गोष्ठी
संध्या 6:00 बजे: योग संगीत, प्रवचन एवं दीप महायज्ञ
6 फरवरी मंगलवार
प्रातः 5:00 बजे: उपासना, ध्यान योग
प्रात 8:00 बजे: 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार
दोप 1:00 बजे: पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण, विदाई