
“परीक्षा साथी सूरजपुर” विद्यार्थियों के शैक्षिक सशक्तिकरण की अभिनव पहल
गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने किया डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ
सूरजपुर/27 जनवरी 2026/ सूरजपुर जिले के विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए मानसिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा “परीक्षा साथी सूरजपुर” (परीक्षा साथी सूरजपुर) डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस नवाचार का शुभारंभ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल छात्रों को न केवल शैक्षणिक मार्गदर्शन देगी, बल्कि परीक्षा के दौरान आने वाले मानसिक तनाव को भी दूर करने में सहायक सिद्ध होगी।
*विद्यार्थियों के लिए समग्र सहयोग मंच:-*
“परीक्षा साथी सूरजपुर” विशेष रूप से उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें परीक्षा की तैयारी के दौरान अतिरिक्त मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और भावनात्मक सहयोग की आवश्यकता होती है।
*कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:-*
ऑनलाइन डाउट क्लीयरेंस के तहत विद्यार्थी अब केवल वीडियो देखने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि शिक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग शेड्यूल कर सीधे अपनी शंकाओं का समाधान कर सकेंगे। इसके अलावा भावनात्मक फीडबैक के तहत परीक्षा के दौरान तनाव और घबराहट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अपनी मनःस्थिति साझा करने का अवसर मिलेगा, जिससे शिक्षक उन्हें संवेगात्मक सहयोग प्रदान कर सकें।
साथ ही इसमें विषय-वार वीडियो लेक्चर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसे अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार वीडियो लेक्चर के माध्यम से कठिन विषयों का सरल एवं प्रभावी पुनरावर्तन संभव होगा।
इसके शुभारंभ पर जिला प्रशासन ने कहा कि “परीक्षा साथी सूरजपुर केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि विद्यार्थियों का ऐसा मित्र है जो परीक्षा की तैयारी से लेकर उनके मानसिक स्वास्थ्य तक, हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।”
इस पहल को सफल बनाने में जिले के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है, जिनमें श्वेता जायसवाल, प्रियंका सोनी, शिखा मिंज, दुष्यंत कुमार राजवाड़े, आमरीन, प्रीति आर्य, प्रीति द्विवेदी, सृष्टि उपाध्याय एवं वेदिका वर्मा शामिल हैं।









