pilibhitउत्तर प्रदेश

पीलीभीत: दबंगों का तांडव, पतंग की दुकान में घुसकर साले-बहनोई पर जानलेवा हमला

त्रिलोक न्यूज़ रिपोर्टर: अमित दीक्षित जिला ब्यूरो चीफ 

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए दर्जनभर दबंगों ने सरेआम गुंडागर्दी का परिचय दिया। शहर के व्यस्त इलाके मोहल्ला इनायत गंज में गुरुवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक पतंग की दुकान में घुसकर दुकानदार और उनके बहनोई की बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ताबड़तोड़ हमले से इलाके में दहशत
घटना गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहल्ला इनायत गंज स्थित रघुवर सिंह कोठी के पास एक स्कूटी और दो-तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर करीब 10-12 युवक पहुंचे। प्रत्येक वाहन पर तीन-तीन युवक सवार थे, जो पूरी तैयारी के साथ आए थे।
बदमाशों ने बिना किसी बात के अचानक आकाश गुप्ता की पतंग की दुकान में धावा बोल दिया। दुकान के अंदर घुसते ही दबंगों ने दुकानदार आकाश गुप्ता और वहां मौजूद उनके बहनोई पर हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और हिंसक था कि पीड़ितों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।
CCTV में कैद हुई गुंडागर्दी
हमलावरों की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक बेखौफ होकर दुकान में घुस रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। वारदात के बाद हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों और निवासियों में भारी दहशत का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।
पीड़ित पक्ष की मांग: घायल आकाश गुप्ता और उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस का बयान: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!