pilibhitउत्तर प्रदेश

पीलीभीत: धनाराघाट पुल का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, विकास कार्यों की गुणवत्ता परखी

रिपोर्टर: अमित दीक्षित जिला ब्यूरो चीफ

 

पीलीभीत (पूरनपुर): केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आज पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र स्थित धनाराघाट का दौरा किया। उन्होंने शारदा नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निर्माण कार्य और गुणवत्ता पर ज़ोर

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने पुल निर्माण की वर्तमान गति और इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अभियंताओं (Engineers) से तकनीकी जानकारियां लीं और स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

‘विकास का क्रम रहेगा जारी’

ट्रांस शारदा क्षेत्र में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा:

“क्षेत्र में विकास कार्यों का सिलसिला थमने वाला नहीं है। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं और आने वाले समय में यहाँ बुनियादी ढांचा और अधिक मजबूत होगा।”

उन्होंने इस दौरान यूपी सरकार की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।

पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

विकास कार्यों के जायजे के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री पिछले दिनों हुए एक दुखद हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों के घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

इस दौरे के दौरान उनके साथ मुख्य रूप से निम्नलिखित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे:

संजीव प्रताप सिंह (भाजपा जिलाध्यक्ष)

बाबूराम पासवान (विधायक, पूरनपुर)

जिलाधिकारी (DM) पीलीभीत

अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!