अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

सड़क हादसा: आसफपुर–ओरछी मार्ग पर बाइक फिसलने से दो युवक गंभीर घायल

सड़क हादसा: आसफपुर–ओरछी मार्ग पर बाइक फिसलने से दो युवक गंभीर घायल

फैजगंज। आसफपुर–ओरछी मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक फिसलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया

जानकारी के अनुसार, आंवला क्षेत्र के ग्राम मतलबपुर निवासी दो युवक बाइक से ओरछी से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे आसफपुर–ओरछी मार्ग पर पहुंचे, अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हादसा इतना तेज था कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं।

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने 112 पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसफपुर ले जाया गया।

आसफपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी रहने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी है। फिलहाल जिला अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!