अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

सुक्रौली–बचरा सड़क मरम्मत पर सवाल, हफ्तेभर में उखड़ी परत

सुक्रौली विकासखंड क्षेत्र में सुक्रौली से बचरा तक नहर किनारे बनी सड़क की मरम्मत कार्य पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

सुक्रौली विकासखंड क्षेत्र में सुक्रौली से बचरा तक नहर किनारे बनी सड़क की मरम्मत कार्य पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
लगभग एक किलोमीटर लंबी इस सड़क की मरम्मत महज एक सप्ताह पहले ही कराई गई थी, लेकिन अब सड़क की ऊपरी परत जगह-जगह से उखड़ने लगी है।
सड़क पर गिट्टियां बिखरने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई और घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय ही गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
सड़क पर बिखरी गिट्टियों के कारण दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है।
यह मार्ग कई गांवों को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है, जिस पर स्कूली बच्चे, किसान, व्यापारी और मरीज रोजाना आवागमन करते हैं।
ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषी ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी न होने की बात कहते हुए जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क का निर्माण दोबारा मानक के अनुरूप कराया जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!