pilibhitउत्तर प्रदेश

पीलीभीत: करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गन्ने के खेत में खींचकर मरणासन्न होने तक पीटा

रिपोर्टर अमित दीक्षित पीलीभीत उत्तर प्रदेश

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ करणी सेना के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने जिलाध्यक्ष को बेरहमी से पीटने के बाद मरा हुआ समझकर गन्ने के खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
रास्ते में घेरकर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी रविंद्र सिंह राठौड़ शनिवार शाम किसी काम से बरेली मार्ग की ओर गए थे। आरोप है कि जब वह देवहा पुल के समीप पहुंचे, तभी तीन युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। हमलावरों ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट पर उतारू हो गए।
गन्ने के खेत में ले जाकर की बेरहमी
पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी उन्हें जबरन पास के एक गन्ने के खेत में खींच ले गए। वहाँ तीनों ने मिलकर उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा कि वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गए। हमलावरों ने समझा कि राठौड़ की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद वे उन्हें वहीं छोड़कर भाग निकले।
अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
होश आने पर पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल जिलाध्यक्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस का बयान:
“रविंद्र सिंह राठौड़ ने उन लोगों पर हमले का आरोप लगाया है, जिनके खिलाफ उन्होंने पूर्व में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
— नरेश त्यागी, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!