अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस पर शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पार्टी ध्वजारोहण एवं गोष्ठी संपन्न हुई

बदायूँ  घोषित कार्यक्रम अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय परशुराम चौक पर पार्टी ध्वजारोहण एवं गोष्टी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यालय पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण से पूर्व वंदे मातरम, ध्वज गीत एवं राष्ट्रीय गान का गायन उपस्थित कांग्रेसजनो ने किया।

गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस का 141 वां स्थापना दिवस है मैं जनपद के सभी कांग्रेस जनों को कांग्रेस स्थापना दिवस की बधाई देता हूं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि विचारधारा है जिस विचारधारा से देश के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी और आगे भी यही विचारधारा देश की एकता, अखंडता की लड़ाई लड़ती रहेगी और हम लोग इस विचारधारा का झंडा मजबूती से जनपद में थामें हुए हैं।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुन्नालाल सागर ने कहा की हमारे पूर्वजों ने कांग्रेस पार्टी के साथ देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश को आजाद करने के बाद देश को मजबूत संविधान दिया और आज उसी संविधान में बदलाव करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए कांग्रेसजन मजबूती से लड़ाई लड़ते रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य जितेन्द्र कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संकल्प लेने का आवाह्न करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए वचनबद्ध है।

शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि हम लोग कांग्रेस की सिपाही हैं और आज कांग्रेस स्थापना दिवस पर हम लोग सामूहिक शपथ लेते हैं कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।

गोष्ठी का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया।

कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाहिद अंसारी, उपाध्यक्ष हरीश कश्यप, उपाध्यक्ष अखिल अहमद ,उपाध्यक्ष नरेश शर्मा महासचिव अनिल शर्मा, शमीम अहमद खान, शहजाद खान, जिला सचिव वीरपाल सिंह यादव, प्रवेश कुमार, मोहम्मद अली, राकेश कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!