
दर्शकों को ऊर्जा से भर दिया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का प्रेरक उद्बोधन.
मां भारती को समर्पित देशभक्ति और आध्यात्मिकता के भाव से भरा गीत वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मल्टीपरपस स्कूल पेण्ड्रा के असेम्बली हॉल में स्मरणोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस उत्सव में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं और नगरवासियों ने वन्दे मातरम् गीत का सामूहिक गायन किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य संस्थाओं में भी वन्दे मातरम् राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लाइव प्रसारण का प्रेरक उद्बोधन ऊर्जा से भर दिया। श्री मोदी ने वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर वन्दे मातरम् वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। 
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बिटिश सरकार के अत्याचार के खिलाफ बंकिमचंद्र चटोपाध्याय की रचना वन्दे मातरम् को राष्ट्रीय गीत का गौरव प्राप्त होने के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वन्दे मातरम् एक शब्द, एक मंत्र, एक आवाज, एक स्वर, एक संकल्पना है। एक लय, एक स्वर में वन्दे मातरम् गायन की तरंग हृदय को भावनाओं से भर दिया। वन्दे मातरम् क्रांतिकारियों का अभिवादन है और हर भारतीय का नारा है वन्दे मातरम्। उन्होंने कहा कि वन्दे मातरम् गीत हमें विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने में निरंतर शक्ति देगा, निरंतर प्रेरणा देगा। उन्होंने वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं द्वारा वन्दे मातरम् गीत पर नाट्य प्रस्तुति दी गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, नगर पालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे, नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष श्री राकेश जालान एवं उपाध्यक्ष श्री शरद गुप्ता, गणमान्य नागरिक श्री लालजी यादव, श्री राकेश चतुर्वेदी, श्री नीरज जैन, श्री राकेश दीक्षित, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, महिलाएं एवं नगरवासी उपस्थित थे।











