ताज़ा ख़बरें

विद्यार्थियों ने श्रमदान कर बनाया बोरी बंधान

खास खबर

विद्यार्थियों ने श्रमदान कर बनाया बोरी बंधान

खण्डवा#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के नदी-नालों में वर्षा के बहते पानी को रोककर गाँव का भूजल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से जनसहयोग से बोरी बंधान संरचनाओं का निर्माण किया जाए। इसी क्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता एवं श्री नीलकंठेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम लोहारी के मुक्तिधाम के पास गौल नदी पर बोरी बंधान निर्माण के लिए श्रमदान किया गया। इसके अलावा ग्राम लोहारी के समीप सहायक नदी पर जल संरक्षण हेतु सभी के द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सेवंती नारायण पटेल, पंचायत सचिव बद्री पटेल, सहायक सचिव नामदेव पटेल, विकासखंड समन्वयक श्री राजकुमार मालाकार, नारायण फरकले एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!