
दिल्ली पुलिस की साइबर सैल के पुलिसकर्मी एक मामले में जांच के लिए हस्तिनापुर थाने के गांव नंगली गजरौली पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए बैठा लिया और थाना पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस गांव पहुंची और दिल्ली पुलिस कर्मियों व आरोपितों को थाना लेकर पहुंची। जहां पर दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ करके व नोटिस देकर छोड दिया। शहर से देहात तक साइबर ठगी
का मक्कडजाल फैलता जा रहा है। हस्तिनापुर थाने में एक मामले में जांच को पहुंचे हैड कांस्टेबल संजीत दहिया ने बताया कि गत दिनों एक पीडित ने
थाना बवाना दिल्ली में एक साइबर ठगी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। जांच में जो खाते प्रकाश में आए उनमें हस्तिनापुर थाने के नंगली गजरौली के कई लोगों के नाम सामने आए और उनके खातों में धनराशि का भी लेनदेन हुआ है। इसके बाद मंगलवार को हैड कांस्टेबल संजीत दहिया व विकास
थाने में आमद दर्ज कराते हुए नंगली गजरौली गांव पहुंच गए और दिल्ली पुलिस बताते हुए संदिग्ध युवकों की पूछताछ शुरु की। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें फर्जी मानते हुए बैठा लिया और थाना पुलिस को सूचना कर दी। थाना पुलिस के पुलिसकर्मी नंगली गजरौली गांव पहुंचे और दिल्ली पुलिस के हैड
कांस्टेबल व संदिग्ध युवक संदीप व विपिन को थाना ले आए। जहां दिल्ली पुलिस के साइबर सैल के कर्मियों ने उन्हें संघन पूछताछ की गई। बताया कि इस गांव के कई लोगों के खातों में पैसे का लेनदेन करने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है गांव के एक युवक द्वारा अन्य ग्रामीणों के फर्जी खाते भी खुलवाए गए है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद नोटिस दिए गए। बताया कि इन लोगों को नियत तिथि पर दिल्ली थाना बवाना पहुंचकर जांच में सहयोग करना होगा। बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों व बैंककर्मियों की जांच की जा रही है













