CHHATTISGARH

एसपी के निर्देश पर साइबर जागरूकता अभियान के तहत 300 से अधिक बच्चों बच्चियों पुलिस एवं शिक्षक शिक्षिका की रैली निकाली गई

विकास कुमार सोनी

एसपी के निर्देश पर साइबर जागरूकता अभियान के तहत 300 से अधिक बच्चों बच्चियों पुलिस एवं शिक्षक शिक्षिका की रैली निकाली गई

 

 

 

एसपी के निर्देश पर साइबर जागरूकता अभियान के तहत 300 से अधिक बच्चों बच्चियों पुलिस एवं शिक्षक शिक्षिका की रैली निकाली गई

भैयाथान/सूरजपुर।
जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को ग्राम पंचायत सिरसी हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण से 300 से अधिक स्कूली बच्चों ने बसदेई चौकी प्रभारी योगेन्द्र जयसवाल एवं स्टाफ तथा प्रिंसिपल नसीम अंसारी के सहयोग से भव्य नशा मुक्ति रैली निकाली।

रैली की शुरुआत स्कूल परिसर से हुई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः स्कूल में संपन्न हुई। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर समाज को नशामुक्त बनाने का संदेश दिया और पूरे जोश के साथ नारे लगाए।

 

*नारे लगाकर दिया जागरूकता संदेश*

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “नशा है मौत की डगर”, “नशे से बचाओ, भविष्य बनाओ” जैसे प्रभावी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।

*साइबर अपराध और यातायात नियमों पर जानकारी*

कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ एवं शिक्षकों ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के साथ-साथ साइबर अपराधों से बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। मोबाइल और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर बल देते हुए बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।
इस दौरान यह भी बताया गया कि मोबाइल पर आने वाला ओटीपी किसी के साथ साझा न करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग करके धोखाधड़ी की जा सकती है।
साथ ही बच्चों को यातायात नियमों के पालन की भी समझाइश दी गई। उन्हें बताया गया कि सड़क पर हमेशा यातायात संकेतों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा नाबालिग अवस्था में वाहन न चलाएँ।

*एसपी का अभियान जिलेभर में जारी*

गौरतलब है कि एसपी साहब के निर्देशन में पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्कूल-कॉलेजों, ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों में जागरूकता रैली, गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे, साइबर अपराध एवं यातायात उल्लंघन जैसी बुराइयों से दूर रखना है।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!