
त्रिलोक न्यूज़ मुकेश शर्मा चंदौली – डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकजन सोशलिस्ट पार्टी ने राष्ट्रीय समीक्षा बैठक मे प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष को बुलाया और गहन चर्चा की गई, सबसे ज्यादा चर्चा चंदौली विधानसभा पर हुआ यहां पर चुनाव कैसे लड़गे और क्या खाका तैयार होगा क्योंकि चंदौली की सभी विधानसभा सीट पर बाहुबली धन्ना सेठ ही चुनाव लड़ते है! इनका मुकाबला करने के लिए नया फार्मूला तय किया गया! इसकी पूरी जिम्मेदारी भोला नाथ विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष चंदौली को सौप दी गयी है आगे देखना है की 20 वर्षो की राजनितिक अनुभव कितना कारगर साबित होता है! भोला नाथ ने कहा की हम बूथ लेवल से चुनाव लड़ेंगे घर घर पार्टी के विज़न को जनता के बीच मे प्रस्तुत करेंगे और सत्ताधारी पार्टीओ की नाकामी को उजागर करेंगे हमारी टीम मजबूत टीम है संगठन काफ़ी समर्पित भाव से कार्य कर रहा है हम विधानसभा जीत कर अवश्य जायेंगे! हम जीवन की मुलभुत चीजों को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेंगे आज की सरकार स्कूल बंद कर रही है इसका मतलब सीधा गरीब बेसहारा लोगो को शिक्षा से दूर रखना है अगर बच्चे पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे लेकिन सरकार देश के युवा वर्ग को अनपढ़ बनाकर सिर्फ मजदूर बनाना चाहती है हमारी पार्टी की मूल विज़न शिक्षा हेल्थ एग्रीकल्चर रोड बेहतर ट्रीटमेंट होगा इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा जवाहिर विश्वकर्मा रमेश शर्मा नीरज विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा राणा विश्वकर्मा प्रदीप विश्वकर्मा आदि चर्चा मे शामिल रहे!