
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम एवं भूमि विकास नियम 2012 के तहत उपयंत्रियों के मध्य कार्य का विभाजन कर दिया है। निगमायुक्त श्री दुबे ने उपयंत्रियो को नगर निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत वार्डो में निर्माण एवं विकास कार्य, भवन निर्माण अनुज्ञा, मैरिज गार्डन, अवैध कालोनी निर्माण, बिना अनुमति निर्माण कार्य, अनुमति के विपरीत निर्माण कार्य सहित स्थाई अतिक्रमण, जर्जर भवन के प्रकरणों में तकनीकी कार्यवाही को विभागाध्यक्ष के संपूर्ण अधीक्षण व नियंत्रण के अधीन संपादित करने के निर्देश दिए है।
निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा जारी आदेशानुसार श्री अश्विनी प्रसाद पांडेय को वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 8 तक सहित वार्ड क्रमांक 10,12,16,21,25,43 एवं वार्ड क्रमांक 44 का आवंटन किया है। वहीं उपयंत्री संजय मिश्रा को वार्ड क्रमांक 26 से 37 तक,जे.पी.सिंह बघेल को वार्ड क्रमांक 09,11,14,17 से 20 सहित 23, 38 एवं 45 वार्ड का आवंटन किया है।
इसी प्रकार उपयंत्री पवन श्रीवास्तव को वार्ड क्रमांक 39, 40, 41 एवं 42 वार्ड आवंटित किया है। जबकि उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी को वार्ड क्रमांक 13,15, 22 एवं वार्ड क्रमांक 24 का आवंटन करते हुए सभी उपयंत्रियों को भवन अनुज्ञा संबंधी ऑनलाइन पोर्टल पर आई.डी पासवर्ड तैयार करते हुए समय-सीमा में कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही निगमायुक्त ने उपयंत्रियो को अवैध काॅलोनी निर्माण,स्थाई अतिक्रमण, अवैध कालोनी निर्माण, अनुमति विपरीत निर्माण कार्य में रोकथाम व नियंत्रण करते हुए अतिक्रमण शाखा से सहयोग लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।