
लखनऊ क्षेत्र के रानीगंज वार्ड में लोगों का है बहुत ही बुरा हाल यहां के पार्षद भी नही दे रहे हैं ध्यान ना यहां पर पीने के पानी की टंकी है ना यहां पर जो नल लगा है उसमें सफा पानी आता है यहां का प्राचीन मंन्दिर भी है बदहाल स्थिति में सरकार की हर कोशिश नाकाम नजर आती दिखाई दे रही है ये सरकार कब जागेगी नींद से कब होगा इस वार्ड का विकास क्या यहां पर रहने वालों की समस्या कम होगी या फिर ऐसे ही सब कुछ चलता रहेगा विकास के नाम पर कुछ नहीं कर रही ये सरकार मैं सुधीर कुमार साहू जिला रिपोर्टर त्रिलोक न्यूज़ चैनल लखनऊ