बीरभूम जिला परिषद के जिला अध्यक्ष काजल शेख एक बार फिर इंसान बने हैं
। कुछ दिन पहले वे मोटरसाइकिल दुर्घटना से लौट रहे थे। वे जल्दी से अपनी कार से उतरे और उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। इस बार वे एक बार फिर इंसान बने हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीरभूम जिले के गाजीपुर गांव के एक दिव्यांग व्यक्ति ने उन्हें व्हील चेयर से मदद की। इससे पहले किसी जिला अध्यक्ष को इतने उत्साह से काम करते नहीं देखा गया था। इसलिए उस गांव में दिव्यांग व्यक्ति के साथ आए लोग भी इस मानवीय चेहरे को देखकर हैरान रह गए। पहले बीरभूम के अध्यक्ष बिकाश रॉय चौधरी थे, लेकिन उनके उस पद से हटने के बाद काजल शेख ने बीरभूम जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। और तब से लेकर अब तक एक के बाद एक घटनाओं में उन्होंने साबित कर दिया है कि तृणमूल कांग्रेस जनता के साथ है और रहेगी। इसके बावजूद वे हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ यह भी चेतावनी देते रहे कि बीरभूम जिले में चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हो और खून-खराबे की कोई खबर सामने न आए। काजल शेख ने आज एक असहाय गरीब दिव्यांग व्यक्ति को व्हील चेयर देकर उसकी मदद की।
दिब्येंदु गोस्वामी की रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से।♥












