
थाना मोतीनगर पुलिस की दो प्रभावी कार्यवाहियां — 88.92 लीटर व 63 लीटर अवैध शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन जप्त*
दिनांक 12.06.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शक्ति ट्रैवल्स की स्लीपर बस क्रमांक MP-40-ZE-4929 भोपाल की ओर से आ रही है, जिसकी पिछली डिग्गी में अवैध शराब रखी गई है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम द्वारा बस को रोका गया व ड्राइवर-कंडक्टर की उपस्थिति में डिग्गी चेक की गई। तलाशी में प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखे 10 कार्टूनों में कुल 494 पाव (88.92 लीटर) देशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹49,400 है। वाहन की अनुमानित कीमत ₹15 लाख आंकी गई है।
दिनांक 13.06.2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर भोपाल रोड पर घेराबंदी कर एक ग्रे रंग की अल्टो कार क्रमांक MP-04-HC-8073 को रोका गया। तलाशी लेने पर 07 कार्टूनों में कुल 350 पाव (63 लीटर) देशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹35,000 तथा कार की अनुमानित कीमत ₹1 लाख है।