ताज़ा ख़बरें

*‘फौरन खाली करो तेहरान’… संदेश के साथ G7 समिट बीच में छोड़कर US रवाना हुए डोनाल्ड ट्रम्प, क्या कुछ बड़ा होने वाला है

*‘फौरन खाली करो तेहरान’… संदेश के साथ G7 समिट बीच में छोड़कर US रवाना हुए डोनाल्ड ट्रम्प, क्या कुछ बड़ा होने वाला है*

 

बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को फिर बताया कैंसर

 

ट्रम्प चाहते हैं ईरान परमाणु संधि पर हस्ताक्षर करे

 

भारी नुकसान के बाद भी झुकने को तैयार नहीं ईरान

 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हम ईरान की परमाणु चुनौती खत्म करने की राह पर हैं, इसे खत्म करके ही रुकेंगे।

 

ट्रम्प ने कहा कि सभी अमेरिका नागरिकों को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए। उन्होंने कनाडा से ही व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) को तैयार रहने का निर्देश दिया है। इसके बाद आशंका जताई जाने लगी है कि क्या ईरान और इजरायल युद्ध के बीच कुछ बड़ा होने वाला है।

 

अमेरिका के साथ ही चीन और इजरायल ने भी अपने नागरिकों को तत्काल तेहरान छोड़ने की अपील की है। ट्रम्प ने भी अमेरिकी नागरिकों के साथ ही ईरान के लोगों से भी तेहरान खाली करने की अपील की है।

 

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने फॉक्स न्यूज को बताया कि इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ईरान के साथ परमाणु समझौते की कोशिश जारी रखे हुए हैं।

 

बता दें, अमेरिका चाहता है कि ईरान के पास कोई परमाणु हथियार नहीं रहे। वहीं इजरायल ने पता लगाया था कि ईरान 15 परमाणु बम तैयार कर रहा है। यही बात इस युद्ध की शुरुआत का कारण रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!