अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

सम्मान पाकर खिल उठे मेघावी विद्यार्थियों सहित अभिभावकों के चेहरे

कुशीनगर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप 10 मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया !

कुशीनगर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप 10 मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ! विद्यार्थियों सहित अभिभावकों का भी माल्यार्पण कर अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया। लोक भवन में आयोजित विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा भी प्रदेश एवं जनपद स्तर पर मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को मेडल, डमी चेक, प्रशस्ति पत्र टैबलेट देकर सम्मानित किया गया, जिसका सीधा प्रशासन यहां कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।

हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 10-10 विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए माननीय विधायक हाटा

मोहन वर्मा एवं जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने उन्हें हृदय की गहराइयों से बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना भी की द्य हाई स्कूल में एजाज अली 96.17त्न लाकर प्रथम, उज्जवला सिंह 96त्न पाकर द्वितीय, आनंद कौशिक एवं अंश कुमार राव ने 95.33त्न, पलक गुप्ता ने 95.17न, निशु कुशवाहा निखिल चौहान, अल्तमस बशीर विकास मद्धेशिया, खुशी गुप्ता ने अच्छे अंक लाकर टॉप 10 के मेरिट में अपना नाम अंकन कराया द्य इसी प्रकार इंटरमीडिएट में आरजू खातून ने 94.20त्न अंक प्राप्त कर प्रथम अमृता यादव ने 90.80त्न अंक पाकर द्वितीय, जिज्ञासा चतुर्वेदी तृतीय, विनीता सिंह, खुशी गुप्ता, विनीत प्रियदर्शी, प्रतिमा निगम, दिव्यानजलि गुप्ता, आलोक यादव सूरज यादव ने अच्छे अंक लाकर

टॉप टेन मेरिट में स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विधायक व डीएम ने कहा कि विद्यालय में मेधावी

विद्यार्थियों ने विद्यालय सहित जिला प्रशासन का नाम भी गौरवान्वित किया है।

खुशी गुप्ता, विनीता, उजाला, एजाज अली ने अपने पढ़ाई में अनुभव और भविष्य के आगामी लक्ष्य को साझा किया। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पहले सेंटर मैनेज करने के लिए लोग भाग दौड़ करते थे द्य लेकिन आज मानको के अनुरूप प्रतिष्ठा के साथ नकलविहीन सारी परीक्षाएं संपन्न होती हैं द्य आज सारे परीक्षाएं सकुशल संपन्न हो रहे हैं। सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। प्रोजेक्ट अलंकार के बारे में भी बच्चों को बताया। कहा कि बच्चों का सुनहरा भविष्य संवरे इसके लिए आवश्यकतानुसार 25 परसेंट अपने विधायक निधि विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण एवं विकासात्मक कार्यों के लिए भी दूंगा।

डीएम ने कहा कि शिक्षा बहुत

महत्वपूर्ण है। आपको मौका मिला है उसका लाभ उठाएं अपने लक्ष्य को हासिल करें। यही वह उम्र का पड़ाव है जो आपका कैरियर निश्चित करेगा। आप जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते है उसमें पूरी तन्मयता, कठोर परिश्रम, मनोयोग से लग्न होकर पढ़ाई करे, । पढ़ाई केवल पैसा कमाने का जरिया नहीं होना चाहिए शिक्षा सभ्य समाज का निर्माण करती है।

आपका सुखद एवं कुशल भविष्य का निर्माण करता है द्य आने वाले समय में आपकी मेहनत से भविष्य में आप डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनेंगे। आपकी ली हुई शिक्षा चरित्र निर्माण अपना बहुत मायने रखेगा। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्ता, परियोजना निदेशक पीयूष सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार, विभिन्न विद्यालयों कॉलेजों के प्राचार्य गण, प्रबंधक गण, अभिभावक शिक्षण संस्थान में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!