
खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मिष्ठान कारखाने की जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही की गई
—
खण्डवा//जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा शनिवार को अग्रवाल मिष्ठान संचालक दीपचंद अग्रवाल के निर्माण स्थल कारखाने की जाँच की गई। जाँच के समय मिष्ठान आदि के निर्माण हेतु व्यावसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मौके पर परिसर में एक भारत कम्पनी का घरेलू गैस सिलेंडर क्षमता 14.2 कि.ग्रा. रखा होने से जप्त कर कार्यवाही की गई। प्रकरण तैयार कर कार्यवाही हेतु सक्षम न्यायालय में भेजा जा रहा है।