
शांताबाई फेक अकाऊंट से फिरौती का गोरख धंदा आया सामने
पत्रकार मुराद पटेल भी इस गोरखधंदे मे शामिल
चालीसगाव -पिछले छह महीनों से शांताबाई फेक अकाऊंट के माध्यम से सोशियल मिडिया पर तहलका मचाने वाले शांताबाई के मध्यम से कई लोगों को बदनाम नहीं करने का फिरौती का गोरख धंदा चल रहा था जो अब प्रकाश में आया है.
शहर के एक शिक्षक से उनकी बदनामी रोकने के लिये 30 हजार रुपयो की फिरौती लेने का मामला सामने आया है.जिस से 14 मई को रंजितकुमार सुदेश कुमार दराडे , पत्रकार मुराद इब्राहिम पटेल, इमरान शेख शब्बीर (राजू किंग) और उनके अन्य साथियों पर चालीसगांव पुलिस स्टेशन में फिरौती का मामला दर्ज किया गया है. जिससे शहर में तहलका मचा हुआ हैं.
देशदूत साभार