रायगढ़

रायगढ़। लैलूंगा थाना में कोटवारों की मासिक बैठक संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने पर हुआ सम्मान। 

लैलूंगा, रायगढ़। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार अपराध को रोकने के लिए लैलूंगा थाना परिसर में कोटवारों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

रायगढ़। लैलूंगा थाना में कोटवारों की मासिक बैठक संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने पर हुआ सम्मान। 

लैलूंगा, रायगढ़। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार अपराध को रोकने के लिए लैलूंगा थाना परिसर में कोटवारों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता लैलूंगा थाना प्रभारी श्रीमान इंगेश्वर यादव ने की।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने कोटवारों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोटवार प्रशासन और आम जनता के बीच एक सेतु की तरह कार्य करते हैं, अतः उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोटवार चमार सिंह ग्राम तोलगे को थाना प्रभारी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य कोटवारों को भी प्रेरणा मिले। साथ ही, क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी एवं अपराधिक गतिविधियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गई और सभी को जुड़े रहने और सहयोग करने की अपील की गई।

 जिसमें कोटवार संघ अध्यक्ष एसो प्रसाद चौहान, मनोहर लाल चौहान प्रदेश संगठन मंत्री /संरक्षक कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ शाखा लैलूंगा के द्वारा थाना प्रभारी का पुष्प गुच्छ एवं कोटवार हुकुम गांव का उपन्यास भेंट कर अभिनंदन किया।

और थाना प्रभारी द्वारा चमार सिंह चौहान ग्राम पंचायत तोलगे कोटवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कि 

 कोटवारों के आर्थिक परिदृश्य के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों, समाजिक, प्रशासनिक, और अपराधिक प्रभावशाली हस्तियों के मध्य कैसे कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हैं विशेष फोकस किए, साथ ही मांग भी रखे कि कोटवारों पर कथित कोई भी आरोपों पर ही ध्यान ना देकर वास्तविक पहलूओं की सुक्ष्म विवेचना उपरांत ही उचित निर्णय लेकर सहानुभूति पूर्वक कार्य वाही करने का निवेदन मनोहर लाल चौहान द्वारा किया गया।

बैठक में सभी कोटवारों ने सक्रिय भागीदारी और प्रशासनिक सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!