ताज़ा ख़बरें

सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर नहीं लगेगा मेला, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति;

ब्यूरो चीफ स्वामी नाथ वैश्य की रिपोर्ट

सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर नहीं लगेगा मेला, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति;

 

बहराइच ! ‌‌सैयदसालार मसूद गाजी की दरगाह पर इस बार मेला नहीं लगेगा। प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। प्रशासन का कहना है कि मेले में पांच लाख से अधिक लोग आते हैं। इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।उत्तर प्रदेश के बहराइच में इस बार सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेला नहीं लगेगा। जिला प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी। सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सदर ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके इसकी जानकारी दीसिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि दरगाह प्रबंध समिति द्वारा मेले के आयोजन के लिए पत्र आया था। इस पर रिपोर्ट तलब की गई थी। किसी भी अधिकारी ने मेले के आयोजन को संस्तुति नहीं दी। सीओ ने बताया कि पहलगाम पर आतंकी हमले को देखते हुए कानून व्यवस्था सख्त है। मेले में पांच लाख से अधिक लोग आते हैं। ऐसी दशा में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या हो सकती है। इसे देखते हुए मेले के आयोजन को संस्तुति नहीं दी गई। प्रशासन ने नहीं दि अनुमति दरगाह प्रबंधन कमेटी को अवगत कराया गया इससे पूर्व मेला प्रबंध समिति दुकानों की कराई गई थी नीलामी हाल में ही जम्मू कश्मीर पहलगाम में घटित हुई आतंकी घटना व संशोधन कानून के विरोध में जगह-जगह विभिन्न संगठनों के द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था भी कर सकती थी इसी क्रम में ला ऑर्डर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मेले के लिए अनुमति नहीं दी गई हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!