ताज़ा ख़बरें

सुरक्षा कार्यों हेतु रोजगार के लिए विभिन्न थानों में आयोजित होंगे शिविर

खास खबर

सुरक्षा कार्यों हेतु रोजगार के लिए विभिन्न थानों में आयोजित होंगे शिविर

खण्डवा//पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा सिक्यूरिटी एण्ड इंटीलेजेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड पुणे/ दिल्ली द्वारा सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थाई रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें चौकी परिसर मोरटक्का में 3 मई को, चौकी परिसर आशापुर में 4 मई को, चौकी परिसर देशगांव में 5 मई को, चौकी परिसर करोली में 6 मई को, थाना परिसर अजाक खण्डवा में 7 मई को, रक्षित केन्द्र खण्डवा में 8 मई को, थाना परिसर मूंदी में 11 मई को, थाना परिसर मांधाता में 12 मई को, थाना परिसर छैगांवमाखन में 13 मई को, चौकी परिसर पुनासा में 14 मई को, चौकी परिसर रोशनी में 15 मई को, थाना परिसर खालवा में 16 मई को, थाना परिसर जावर में 17 मई को, थाना परिसर पंधाना में 18 मई को, चौकी परिसर बोरगांव में 19 मई को, इन सभी स्थानों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!