ताज़ा ख़बरें

*भोपाल के लव जिहाद मामले को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया

*भोपाल के लव जिहाद मामले को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया*

 

-लव-जिहाद महापाप और घिनौना कृत्य हैं। यह इस्लामिक कट्टरता की पैदाइश है।

 

– ये लव जिहाद केवल भोपाल में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में और देश में संचालित करने का षडयंत्र चल रहा है।

 

– भारतीय जनता पार्टी की सरकार में डॉक्टर मोहन यादव जी के संज्ञान में यह बात लाई गई थी।

 

– पुलिस कमिश्नर और पुलिस के आला अधिकारियों को मैंने बताया था कि इस घटना में केवल दो लड़के लड़कियों का सवाल नहीं है इस घटना में सैकड़ो लोग निकलेंगे।

 

– मैंने पहले ही कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए कि उन्हें मकान देने वाला कौन है? लड़कियों को मकान तक पहुंचने वाला कौन है? उनको वहां भोजन और खाना की व्यवस्था करने वाला कौन है?

 

– इस लव जिहाद की पूरी घटना जिहादी मानसिकता का प्रमाण है। इसलिए लव-जिहाद करने वालों की कमर भी तोड़ी जाए, हाथ-पैर भी तोड़े जाएं और सार्वजनिक उनका अपमान भी किया जाए।

 

– सरकारी संपत्तियों पर इन्होंने जो बड़ी-बड़ी बिल्डिंग में तान रखी हैं तो उन बिल्डिंगों पर भी सवाल खड़ा होंगे। यह सब दिखता है कि इनको लव-जिहाद के लिए पैसा भी कोई ना कोई फाइनेंस कर रहा है।

 

– बिना काम धंधे की इनकी बिल्डिंग कैसे खड़ी हो रही हैं यह भी सवाल खड़ा हो रहा है।

 

– इन अपराधियों को कुचलने की मंशा पूरी तरह सरकार और समाज की होनी चाहिए।

 

– सभी सभ्रांत नागरिकों से मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि- हम लोग जातिगत भाषणबाजी बहुत करते हैं, लेकिन जब हमारे समाज की किसी बेटी को कोई जिहादी फंसा कर उसके साथ लव-जिहाद करता है तो हम चुप क्यों बैठ जाते हैं?

 

– हर समाज के हर नेता का यह धर्म है कि हम सब हिंदू इकट्ठे होकर सामने आएं,

 

– चाहे जैन लड़की हो, बुद्ध लड़की हो, सिख लड़की हो या कोई भी सनातनी लड़की हो, इन सारी बेटियों की सुरक्षा करने की जवाबदारी हम सब की है।

 

– सामूहिक रूप से जवाबदारी लेकर समाज को एक स्वर में एक साथ, एक मंच पर आकर लव-जिहाद के इस आंदोलन को कुचलना पड़ेगा।

 

– बेटियों की सुरक्षा करनी पड़ेगी, जिहादी मानसिकता के घुटने और कमर तोड़नी पड़ेगी। और उन्हें जेल के सीखचों के अंदर भेजना पड़ेगा। फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम भी हम समाज के लोगों को ही करना पड़ेगा।

 

– सामूहिक रूप से हिंदू समाज संगठित होकर इस अपराध के खिलाफ सड़कों पर आए। सजग हो जागरूकता अभियान चलाए।

 

– सभी माँ-बाप कॉलेज और कोचिंगों से संपर्क करें। बेटियों के सम्मेलन करें, उन्हें बताएं।

 

– माता-बहनों से भी प्रार्थना है कि वह बाहर रहने वाली हॉस्टल्स या बाहर पढ़ने वाली बेटियों से भी निरंतर संपर्क में रहें।

 

– लोग झूठे नाम बदलकर जाल फैलाते हैं। फेसबुक इंस्टाग्राम पर दोस्ती करते हैं, उनके साथ घूमने जाते हैं। फिर उनके वीडियो और फोटो निकाल कर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। ऐसे ब्लैकमेलर को ऐसा तोड़ा जाएगा कि उनकी तीन पीढ़ियां भी याद रखेंगीं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!