
*राउ गौशाला में टूटा मंच — मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाल-बाल बचे*
🎯 बुधवार शाम इंदौर में अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने शहर के कई हिस्सों में असर डाला। राऊ क्षेत्र स्थित एक गौशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज हवाओं के चलते मंच का स्ट्रक्चर गिर गया। मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज हवा के झोंकों ने पंडाल और मंच को हिला दिया और कुछ ही पलों में पूरा ढांचा गिर पड़ा।