
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद
विकास खंड अमरपुर
जिला डिंडोरी
जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम
आज 30 अप्रैल को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और ग्राम पंचायत अमरपुर के तत्वाधान में अमरपुर के अमदरी में तालाब की साफ सफाई की गई इसके पूर्व जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल के महत्व और अभियान की रूपरेखा बताई गई और कार्यक्रम के अंत में जल संरछन शपथ दिलाई गई । और उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित जन सह भागियों को प्राकृतिक जल स्रोत आमपानी में गक्कड़ भर्ता सह भोज कराया गया।
जन सहभागिता
पुरुष 26
महिला 57
छात्र 9
जन प्रतिनिधि 6