कटनीमध्यप्रदेश

*जय-जय परशुराम के उदघोष से गूंजा शहर भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा,जगह -जगह किया गया स्वागत*

*जय-जय परशुराम के उदघोष से गूंजा शहर भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा,जगह -जगह किया गया स्वागत*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

*कटनी* – । भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव पर आज शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई,शोभायात्रा में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर जय जय परशुराम के उदघोष से शहर को गुंजायमान कर दियाआयुर्वेद चिकित्सक एस एन त्रिपाठी परशुराम जी कौतुक वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र रहे।।शोभायात्रा में देवरी हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र दास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। मसुरहाघाट स्थित ब्राम्हण सत्संग भवन में सुबह 9 बजे भगवान परशुराम का अभिषेक, पूजन एवं हवन के साथ धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत हुई।

शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन चौराहे से भगवान परशुराम की शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, सराफा बाजार, झंडा बाजार, शेर चौक, आजाद चौक होते हुए पुनः ब्राम्हण सत्संग भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा में भगवान परशुराम के जीवन और कार्यों पर आधारित आकर्षक झांकी निकाली गई, जिससे जनसमूह मंत्रमुग्ध हो उठा। अन्य भक्ति झांकियों ने भी शोभायात्रा में धार्मिक उल्लास भर दिया।

शहर के विभिन्न स्थानों पर छबीलें लगाई गईं और पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। समापन के अवसर पर ब्राम्हण सत्संग भवन में भगवान परशुराम की भव्य महाआरती की गई तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। ब्राम्हण समाज द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में शहरवासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

जिला अस्पताल मार्ग स्थित भगवान परशुराम मंदिर में चाणक्य ब्राम्हण महासभा परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हुआ। 28 अप्रैल को भजन संध्या, 29 अप्रैल को मातृशक्ति परिचय एवं मेहंदी महावार कार्यक्रम के बाद आज 30 अप्रैल को अभिषेक, हवन और पूजन के साथ भगवान परशुराम जयंती पर्व मनाया गया। कार्यक्रमों का समापन भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस दौरान निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ब्रामँहण समाज जिला अध्यक्ष रामचंद तिवारी नगर अध्यक्ष राजू शर्मा बिल्लू शर्मा प्रियदर्शन गोर राजेश दीक्षित पीतांबर टोपनानी सुनील उपाध्याय कन्हैया तिवारी मृदुल द्बिवेदी गुड्डू तिवारी धर्मेंद्र गर्ग रमाशंकर पाठक अनुज तिवारी शशिकांत तिवारी अजय शर्मा सरमन तिवारी सुजीत तिवारी पप्पू मिश्रा अरविन्द तिवारी दिनेश तिवारी संतू परौहा राकेश दुबे हर्ष पांडे अनुनय शुक्ला मुकेश पांडे राजा जगवानी पत्रकार विवेक शुक्ला भवानी रोहित बेन सुभाष गर्ग अमन पांडे संदीप शर्मा गगन पाण्डेय उषा पांडे गीता पाठक मंजूषा गौतम सहित बडी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।सुभाष चौक मे अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला ने शोभायात्रा का स्वागत किया |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!