कटनीमध्यप्रदेश

नगर स्वच्छता को लेकर आयुक्त श्री दुबे ने ली बैठकशहर को स्वच्छ रखने हेतु कचरे को रोड में गिरने से रोकें-आयुक्त श्री दुबे संबल में पंजीयन हेतु शेष आवेदन सत्यापन कार्य 7 दिनों में पूर्ण करने के भी दिए निर्देश

नगर स्वच्छता को लेकर आयुक्त श्री दुबे ने ली बैठकशहर को स्वच्छ रखने हेतु कचरे को रोड में गिरने से रोकें-आयुक्त श्री दुबे संबल में पंजीयन हेतु शेष आवेदन सत्यापन कार्य 7 दिनों में पूर्ण करने के भी दिए निर्देश

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

कटनी-  नगर स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त श्री नीलेश दुबे ने मंगलवार 29 अप्रैल को स्वास्थ्य अमले के साथ बैठक ली।

 

बैठक में आयुक्त श्री दुबे ने कचरे को रोड में गिरने से रोकने के विशेष निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शहर को सही मायने में साफ रखने एवं स्थायी स्वच्छता लाने में कचरे को रोड में गिरने से रोकना प्राथमिक कार्य है,इसके लिए सभी क्षेत्रीय वार्ड दरोगा अपने अपने क्षेत्र में ऐसे लोगो,ठेले वालों,दुकानदार जिनके द्वारा कचरा रोड एवं मुख्य चौराहे में फेंका जाता है,चिन्हित करते हुए उन्हें कचरा रोड में ना फेकनें की अपील किए जाने हेतु कहा इसके बाद भी जिनके द्वारा कचरा रोड में फेंका जाता है उन सभी पर नोटिस एवं जुर्माना इत्यादि की कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

 

इसके साथ ही सभी दरोगा को उनके क्षेत्रों में होने वाले सभी वैवाहिक कार्यक्रमों में आयोजन कर्ता से संपर्क करते हुए उन्हें कचरा बैग उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम के दौरान निकलने वाले कचरे को बैग में ही रखते हुए उन स्थानों से कचरा एकत्रित कर कचरा गाड़ी में डालने के भी निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे कार्यक्रमों के दौरान निकलने वाला कचरा कही भी रोड में ना जाये।

 

 

 

कचरे प्वाइंट को चिन्हित कर करें क्लियर

 

आयुक्त श्री दुबे ने ऐसे सभी स्थान जहां पर लोगों द्वारा रोज़ाना कचरा फ़ेका जाता है,उन स्थानों को चिह्नित कर उन सभी जगह कर्मचारी तैनात कर लोगों को कचरा फेकनें से रोकते हुए सभी कचरे पॉइंट को नियमित सफाई करते हुए क्लियर किए जाने के निर्देश दिए हैं।

 

उन्होंने कहा सभी इसका भी विशेष ध्यान रखें कि शहर में सफाई के बाद कचरे को रोड में कहीं भी खुला न छोड़े,कचरे को कचरे बैग में ही रखें।

 

संबल में पंजीयन हेतु शेष आवेदन सत्यापन कार्य 7 दिवस में करें पूर्ण

 

आयुक्त श्री दुबे ने संबल योजना में पंजीयन हेतु प्राप्त समस्त आवेदनो पर सत्यापन रिपोर्ट आगामी 7 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश सभी क्षेत्रीय दरोगा को दिए तथा प्राप्त वस्तुस्थिति के प्रतिवेदन अनुसार समस्त लंबित आवेदनों का पोर्टल पर निराकरण करने हेतु संबल प्रभारी को निर्देशित किया।

 

बैठक के दौरान सहा यंत्री आदेश जैन,सहा सामुदायिक विकास संगठक सनद विश्वकर्मा,स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित समस्त वार्ड दरोगा की मौजूदगी रही।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!