उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

शामली में स्कूटी सवार नशा तस्कर का वीडियो वायरल, खुलेआम बिक रहे नशे के इंजेक्शन और मादक पदार्थ

शामली में स्कूटी सवार नशा तस्कर का वीडियो वायरल, खुलेआम बिक रहे नशे के इंजेक्शन और मादक पदार्थ

शामली। शामली में पुलिस की लापरवाही के चलते नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में देखने को मिला है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर बैठकर युवाओं को खुलेआम नशे के इंजेक्शन और पुड़िया में भरे मादक पदार्थ बेचता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में युवा किस तरह नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे नशा कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।पूरा मामला कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला का है, जहां अवैध नशे का धंधा अपने चरम पर पहुंच चुका है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी सवार व्यक्ति नशे के इंजेक्शन और अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेधड़क तरीके से बेच रहा है। वीडियो से साफ जाहिर होता है कि उसे पुलिस या प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार के बढ़ने के लिए पुलिस की लापरवाही जिम्मेदार है। नशे की बढ़ती पहुंच से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। अगर यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही शामली भी “उड़ता पंजाब” की तरह नशे की चपेट में आ जाएगासूत्रों के मुताबिक, कस्बे में इस तरह के कई नशा तस्कर सक्रिय हैं। सवाल यह उठता है कि पुलिस इन गतिविधियों से अनजान है या फिर जानबूझकर इन नशे के सौदागरों पर मेहरबान बनी हुई है। यह चिंतनीय विषय है, जिस पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!