कटनीमध्यप्रदेश

फारेस्टर वार्ड एवं विवेकानंद वार्ड के नागरिकों की पेयजल समस्या का होगा शीघ्र निदान 21.35 लाख रुपये से होगा पाइपलाइन विस्तार का कार्य, जारी हुई निविदा

फारेस्टर वार्ड एवं विवेकानंद वार्ड के नागरिकों की पेयजल समस्या का होगा शीघ्र निदान 21.35 लाख रुपये से होगा पाइपलाइन विस्तार का कार्य, जारी हुई निविदा

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी-  – ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन में नागरिकों को सुगमता से पेयजल आपूर्ति हो सके इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी है।

 

इसी क्रम में फारेस्टर वार्ड एवं विवेकानंद वार्ड के मध्य एंबुलेंस रोड़ से लगे क्षेत्रों के रहवासियों को सुगमता से पेयजल आपूर्ति की दृष्टि से पाइपलाइन विस्तार करते हुए पेयजल व्यवस्था मुहैया करानें संबंधित संपूर्ण कार्य की निविदा जारी की गई है। कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय विभाग सुधीर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निविदा की कुल लागत 21.35 लाख रूपये है। उक्त कार्य की समयावधि 45 दिवस निर्धारित है।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!