अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

थाना को0 हाटा क्षेत्रांतर्गत पूजा-पाठ के दौरान अराजकता फैलाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार तथा एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में-*

कुशीनगर थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम विशुनपुरा उर्फ ठूठी में चल रहे पूजा-पाठ के कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा अराजकता फैलाया गया

कुशीनगर थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम विशुनपुरा उर्फ ठूठी में चल रहे पूजा-पाठ के कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा अराजकता फैलाया गया जिसमें रोशन यादय पुत्र राधेश्याम यादव सा0 विशुनपुर उर्फ ठूठी थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर के तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली हाटा पर मु0अ0स0 221/2025 धारा 189(2)/298/352/351(3)/326(F) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों 1-विशेष पुत्र वीरेन्द्र राही, 2-टाईगर पुत्र दिनेश निवासीगण सुकरौली थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य बार अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 221/2025 धारा 189(2)/298/352/351(3)/326(F) बीएनएस थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. विशेष पुत्र विरेन्द्र राही साकिन- सुकरौली थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
2. टाइगर पुत्र दिनेश साकिन- सुकरौली थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
3. एक बाल अपचारी (पुलिस अभिरक्षा में)

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना को0 हाटा कुशीनगर
2. उ0नि0 अमरनाथ सोनकर थाना को0 हाटा कुशीनगर
3. उ0नि0 राहुल सिंह थाना को0 हाटा कुशीनगर
4. उ0नि0 आनन्द मोहन सिंह यादव थाना को0 हाटा कुशीनगर
5. का0 धर्मेन्द्र सिंह यादव थाना को0 हाटा कुशीनगर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!