उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में फोटोग्राफर से हुई थी लूट, 3 बदमाश गिरफ्तार, लूटे गए वीडियो कैमरे समेत लूट का माल बरामद

मुज़फ्फरनगर में फोटोग्राफर से हुई थी लूट, 3 बदमाश गिरफ्तार, लूटे गए वीडियो कैमरे समेत लूट का माल बरामद

मुज़फ्फरनगर -ज़िले के मंसूरपुर थाना पुलिस द्वारा लूट व चोरी के मुकदमों का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ दिन पूर्व लूटा गया एक वीडियो कैमरा जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है, अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण, पांच हजार रुपये, तमंचे, एक कार तथा चोरी की गयी दो बकरी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।मंडी थाना नई मंडी निवासी विकास कुमार खतौली में फोटोग्राफी की दुकान चलाता है। एक सप्ताह पूर्व की घटना है कि गुरुवार को देर रात्रि विकास दुकान का काम निपटा कर वापस अपने घर जा रहा था, जब वह थाना क्षेत्र के संधावली पुल के समीप पहुंचा, तो एक कार में सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर उसका वीडियो कैमरा, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है, कुछ अन्य उपकरण तथा पांच हजार रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को पकडऩे के लिए अपना जाल बिछाया।मंगलवार देर रात्रि थाना पुलिस गुप्ता रिजोर्ट से लच्छेडा जडौदा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी एक हयुंडई आई-20 कार आते हुए दिखाई दी, जिसे चैकिंग हेतु पुलिस ने रोका तो कार चालक कार को न रोककर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कार का पीछा कर कार में सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से थानाक्षेत्र में से लूटा गया कैमरा, इलैक्ट्रॉनिक उपकरण व पांच हजार रूपये व थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से कुछ दिन पूर्व इन्हीं बदमाशों द्वारा चोरी की गई दो बकरी बरामद हुई।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम मौहम्मद शाहिल पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी किदवई नगर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर, मौहम्मद फिरोज पुत्र मौहम्मद अनवर निवासी बकब दारूल उल्लूम थाना देवबन्द, सहारनपुर तथा साहिल पुत्र रिजवान निवासी मदीना गार्डन जामिया नगर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर बताया।थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि मोहम्मद साहिल पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। यह तीनों चोर लुटेरे शातिर किस्म के बदमाश हैं, पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी। तीनों बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!