
पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में आम्बेडकर जयंती मनाई गई,
खंडवा ।। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पूनम चंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में मनाई गई, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर याद किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय ने कहा कि हमे आम्बेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के संविधान में विश्वास करते हुए देश के विकाश में भागीदारी करना चाहिये। प्रबन्धक सतीश पटेल ने आम्बेडकर जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने भी आम्बेडकर जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को साझा किया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक मोहित कोचले रानी तिरोले अन्य स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।