अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच के पयागपुर में भीषड़ सड़क हादसा

थाना पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत सड़क हादसे के सम्बन्ध में...

थाना पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत सड़क हादसे के सम्बन्ध में…

– आज दिनांक 15.04.2025 को एक डबल डेकर बस जो दिल्ली से गोण्डा चलती है, सवारी उतारकर गोण्डा जा रही थी, थाना पयागपुर क्षेत्र के कटेला गांव में बस के आगे सीमेंट लोडेड ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी, बस चालक द्वारा तेज गति से उसे ओवरटेक करते समय, सामने से आ रहे 01 ऑटो जिसमें एक ही परिवार के स्त्री/पुरुष/बच्चे कुल 16 लोग सवार थे, को टक्कर मार दिया जिसमें से 05 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 11 लोग घायल हो गये, जिसमें से 10 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है तथा 01 व्यक्ति का इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच से चल रहा है। ड्राइवर व बस को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। बस का परीक्षण करने पर जानकारी ज्ञात हुई कि बस कॉन्ट्रैक्ट परमिट पर गोण्डा से दिल्ली चलती थी, जो 02 बजे कौड़िया ब्रिज से कुछ सवारी लेनी थी वहाँ जा रही थी, दुर्घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं थे। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही जा रही है।

रिपोर्टर राज सिंह

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!