ताज़ा ख़बरें

खंडवा में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों FIR दर्ज,

कल महिला और पुरुषों ने पानी के लिए किया था चक्का जाम,

खंडवा में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों FIR दर्ज,

कल महिला और पुरुषों ने पानी के लिए किया था चक्का जाम,

सांसद पाटिल बोले, मूलभूत सुविधाएं मांगना सब का हक..संज्ञान में लेकर उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करवाएंगे.

खंडवा ।। नगर में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है। रविवार को जसवाड़ी रोड पर बाहेती कॉलोनी की महिला और पुरुषों ने नलों में पानी नहीं आने को लेकर चक्का जाम किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे SDM ने एफआईआर की धमकी दी। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में खंडवा पहुंचे सांसद श्री पाटिल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहां की पानी के लिए चक्का जाम और विरोध कर रही महिलाओं पर एफआईआर को खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गलत बताया है। उन्होंने कहा, यदि ऐसा कुछ हुआ उसको भी संज्ञान में लेकर उन अधिकारियों  के खिलाफ भी कार्रवाई करवाएंगे। जनता का हक अधिकार है, यदि उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है और मूलभूत सुविधाओं के लिए अगर लोग मांग करते है उनकी मांग उचित है,

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!