उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

Meerut: किस गुस्से में था कोबरा? एक शख्स को 10 बार काट कर मौत के मुंह सुलाया फिर भी गुस्सा नहीं हुआ शांत तो…

Meerut: किस गुस्से में था कोबरा? एक शख्स को 10 बार काट कर मौत के मुंह सुलाया फिर भी गुस्सा नहीं हुआ शांत तो...

मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र का अकबरपुर सादात गांव इन दिनों सन्नाटे में डूबा है। लेकिन यह कोई सामान्य सन्नाटा नहीं… यह उस खौफ का सन्नाटा है, जो उस रात गांव में पनपा — जब 25 साल का अमित उर्फ मिक्की एक रहस्यमयी मौत का शिकार हुआ। वो एक आम सी रात थी। मजदूरी करके लौटा मिक्की, थका-हारा, बस सो गया। कमरे में अंधेरा पसरा था, और सिरहाने एक पानी से भरा गिलास रखा था उसी गिलास के पास एक छाया धीरे-धीरे रेंग रही थी… वो छाया नहीं, मौत थी। रात के सन्नाटे में किसी ने नहीं सुना जब जहरीले सांप ने मिक्की को डसा… एक बार नहीं… दस बार।

 

 

  • हर बार जैसे मौत ने खुद अपने नुकीले दांतों से उसकी आत्मा को चबाया हो। लेकिन सबसे डरावनी बात? मिक्की के मर जाने के बाद भी… वो सांप वहीं बैठा रहा उसके ठंडे, निर्जीव शरीर के नीचे… जैसे लाश उसकी रखवाली कर रही हो… या फिर वो लाश ही अब उसका ठिकाना बन चुकी हो। सुबह जब मिक्की के परिवार ने उसे जगाने की कोशिश की, तो कमरे में कुछ अजीब सा ठंडा महसूस हुआ। जैसे दीवारें भी कांप रही हों… जैसे कुछ अनदेखा ताक रहा हो। जैसे ही मिक्की का शव हिलाया गया, नीचे से एक डरावनी फुफकार गूंजी और वह भयंकर सांप निकल पड़ा। उसकी आंखें सुर्ख थीं… जैसे पाप से लबालब भरी हुईं हों। पूरे घर में चीखों का तूफान मच गया। गांव वालों की रूह कांप उठी।सपेरे को बुलाया गया, लेकिन वो भी कांपता हुआ आया उसकी आंखों में ऐसा डर था मानो उसने कुछ अलौकिक देख लिया हो। किसी तरह सांप को पकड़ा गया, लेकिन मिक्की की जान जा चुकी थी। अस्पताल ने पुष्टि की दस दंश, एक भी कम नहीं। लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी किसी को इतनी बार सांप से कटते नहीं देखा। क्यों किया सांप ने ऐसा? क्या ये कोई इत्तेफाक था? या फिर… कोई बदला? तुरंत ही अमित को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि अमित के शरीर पर सांप के काटने के कुल दस निशान मौजूद थे। अमित चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था और अपने पीछे पत्नी समेत तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है।अमित की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, उन्होंने इससे पहले इतनी बार किसी को सांप द्वारा डसे जाने की घटना नहीं सुनी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी, और परिजनों की ओर से किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल मामले में कोई आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है। इस विचित्र और दर्दनाक घटना ने ग्रामीणों के दिलों में भय बैठा दिया है। वहीं, कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर सांप ने इतनी बार क्यों डंसा और क्यों पूरी रात लाश के नीचे छिपा बैठा रहा। अब यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, जो न सिर्फ रहस्यमयी है, बल्कि बेहद चिंताजनक भी।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!