
*खंडवा महापौर अमृता अमर यादव ने भोपाल में अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक में सौंपे 200 करोड़ रुपये से अधिक के विकास प्रस्ताव*
*कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग से हुई गहन चर्चा, खंडवा के सर्वांगीण विकास के लिए जताई प्रतिबद्धता*
*भोपाल, 07 अप्रैल 2025*
राजधानी भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की मध्यप्रदेश इकाई की बैठक खंडवा नगर के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक रही। खंडवा नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने इस बैठक में न केवल सक्रिय भागीदारी की, बल्कि खंडवा के समग्र विकास के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक के छः प्रस्ताव प्रदेश सरकार को सौंपे।
इस अवसर पर महापौर यादव ने नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग से विशेष रूप से मुलाकात कर खंडवा की जल आपूर्ति, प्रशासनिक भवन, ट्रैफिक सुधार, अधोसंरचना तथा खेल सुविधाओं के लिए योजनागत प्रस्ताव सौंपे।
*खंडवा के लिए नगरीय विकास के व्यापक प्रस्ताव – जल आपूर्ति, प्रशासनिक भवन और ट्रैफिक सुधार पर बल*
महापौर अमृता अमर यादव ने श्री कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा करते हुए खंडवा नगर की जल आपूर्ति प्रणाली को अत्यंत जर्जर और अनुपयुक्त बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रणाली नगर की बढ़ती जनसंख्या की जरूरतों को पूरा करने में अक्षम है।
• अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 136 करोड़ रुपये की लागत से नई जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव सौंपा गया है। इस योजना में 14 करोड़ रुपये का अंशदान नगर निगम से अपेक्षित है, लेकिन निगम की आर्थिक स्थिति इस अंशदान को वहन करने की अनुमति नहीं देती। महापौर ने इसे शासन से वहन करने का निवेदन किया।
• इसके अतिरिक्त, 30 करोड़ रुपये की लागत से जल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण योजना भी प्रस्तुत की गई, जिसके अंतर्गत ओवरहेड टैंक, बूस्टर पंप, वितरण पाइपलाइन और अतिरिक्त फिल्टर प्लांट की स्थापना की जाएगी।
• 100 वर्ष पुराना प्रशासनिक भवन अब कार्यक्षम नहीं रह गया है। इसके स्थान पर 13 करोड़ रुपये की लागत से नया प्रशासनिक भवन निर्माण का प्रस्ताव भी मंत्री को सौंपा गया, जिसमें से 7 करोड़ रुपये की विशेष सहायता शासन से मांगी गई।
• खंडवा की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु पहले से भेजी गई 2.46 करोड़ रुपये की डीपीआर योजना को भी दोबारा प्रस्तुत कर शीघ्र स्वीकृति की माँग की गई।
• महापौर ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण योजना के अंतर्गत स्वीकृत 14 करोड़ रुपये की राशि को अमृत योजना के अंशदान के रूप में उपयोग की अनुमति भी शासन से मांगी, ताकि विकास कार्यों में विलंब न हो।
*खंडवा को खेलों का केंद्र बनाने की पहल – SAI स्पोर्ट्स सेंटर और स्टेडियम अपग्रेड के प्रस्ताव*
खंडवा के युवाओं के लिए खेल क्षेत्र में अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महापौर यादव ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग को दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
• पहला प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) से संबद्ध एक उच्चस्तरीय स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना का था। महापौर ने कहा कि खंडवा के युवाओं में अपार खेल प्रतिभा है, परंतु संसाधनों की कमी के कारण वे उचित प्रशिक्षण से वंचित रह जाते हैं। इस सेंटर से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सकेंगे।
• दूसरा प्रस्ताव गुरु गोविंद सिंह आउटडोर स्टेडियम के आधुनिकीकरण से संबंधित था। महापौर ने कहा कि स्टेडियम संसाधनों के अभाव में निष्क्रियता की ओर जा रहा है। इसके लिए 3 करोड़ रुपये की लागत से कृत्रिम टर्फ और अन्य अधोसंरचना विकास की मांग की गई।
*राज्य सरकार का सकारात्मक रुख – योजनाओं को दी जाएगी प्राथमिकता*
दोनों मंत्रियों ने खंडवा महापौर द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए उनके महत्व को स्वीकार किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रस्तावों की विभागीय जांच के उपरांत शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। दोनों मंत्रियों ने यह भी कहा कि राज्य सरकार नगरीय जीवन की गुणवत्ता सुधारने, युवाओं को मंच देने और संतुलित विकास को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।