
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
मेला देखने आया युवक कि रफ्तार बाइक ने ली जान।
बाईक चालक गंभीर।
धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है।घटना नकना गांव के पास की है, जहां सीतापुर निवासी अजय कुमार (उम्र लगभग 42 वर्ष) अपने कुछ साथियों के साथ नकना गांव में आयोजित मेले में शामिल होने आया था। जानकारी के अनुसार, अजय कुमार ने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी थी और मुख्य सड़क पर पैदल चलते हुए मेला स्थल की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में शामिल बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर किया गया। सूचना मिलने पर धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही की दर्दनाक तस्वीर पेश करती है, जिसमें एक निर्दोष व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी।पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।