रायगढ़

एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रायगढ़ ने ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित।

एकलव्य विद्यालय के बच्चे चालू शिक्षण सत्र में 5 बच्चे हुए है चयनित।

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रायगढ़ ने ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित।

एकलव्य विद्यालय के बच्चे चालू शिक्षण सत्र में 5 बच्चे हुए है चयनित

रायगढ़।

एकलव्य आवासीय विद्यालय का चयन परिणाम हाल ही में जारी हुआ है। जिसमे प्राथमिक विद्यालय बालमगोड़ा संकुल कोतरा विकास खंड रायगढ़ के बच्चों ने इतिहास रचते हुए शाला के साथ विकास खंड में अपना परचम लहराया है और 5 बच्चों चयनित हुए है। जबकि

पिछले दो वर्षो से 3-3 बच्चों का चयन हुआ है। इसके अलावा बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल,सांस्कृतिक साहित्यिक ,कला के क्षेत्रों में भी विशेष रुचि रखते हैं जिसका परिणाम पूरे विकास खण्ड में दिखता है।

बालमगोड़ा स्कूल में एक साथ 5 प्रतिभावान बच्चों का एकलव्य विद्यालय में चयनित होने पर

एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रायगढ़ ने प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन की है।

प्राथमिक विद्यालय बालमगोड़ा में विकास शर्मा (मुख्य महा प्रबंधक), राजेश कुमार (सहायक महाप्रबंधक), शाश्वत व्यास (शाखा प्रबंधक चक्रधर नगर), पियुष कुमार (प्रबंधक मानव संसाधन) का आगमन प्राथमिक विद्यालय बालमगोड़ा में हुआ। राजेश कुमार ने एकलव्य में चयनित बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत ने आज आपके पालक, शिक्षक ,विद्यालय के साथ पूरे विकास खण्ड का नाम उंचा किया है। समाचार पत्रों में आपके फ़ोटो छप रहे हैं वो आपकी मेहनत व लगन का परिणाम है।उन्होंने कहा कि आपने न केवल अपना नाम रोशन किया है बल्कि आपके चलते आपका स्कूल, गांव, विकास खंड का भी नाम रोशन हुआ है। शाला के शिक्षकों को भी नए पद्धति व तकनीक के साथ काम करने व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों को आगे लाने हेतु शिक्षकों ने अपने अमूल्य सुझाव दिए।इसके अलावा पालकों से बच्चों की अच्छी शिक्षा में सहयोग की अपेक्षा करते हुए सरकारी स्कूल पर अपनी आस्था व विश्वास कायम रखने की बात कही।केवल पैसों से ही अच्छी शिक्षा नही खरीदी जा सकती। आज आपके संस्था से प्रतिभावान बच्चे निकल रहे हैं यह सरकारी स्कूल में संभव हो पाया ,यह उदाहरण आपके सामने है यह बात उन्होनें कही।विकास शर्मा, शाश्वत व्यास, पियुष ने भी इन प्रतिभावान बच्चों, पालकों, शिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य में जो भी सहयोग की आवश्यकता हो मदद करने की बात कही एवं उनकी संस्था प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है इसकी जानकारी दी।

अंत मे एकलव्य में चयनित सभी बच्चों को बस्ता के साथ कंपास पेन सेट, लाइन कापी,ड्राइंग कापी,स्केच पेन सेट,कलर सेट शापनर,इरेजर दिए।ग्रामीण परिवेश व निम्न आय वर्ग के ऐसे अध्ययनरत बच्चों को दिया गया। उक्त प्रोत्साहन स्कूली बच्चों के चेहरों पर मुस्कान भर दिया।

शाला परिवार बालमगोड़ा के सदस्यों ने एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के इस नेक कार्य के लिए सभी अतिथियों को साधुवाद दिया व प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि हम अपनी शाला को और बेहतर बनाएंगे।शिक्षक संतोष कुमार पटेल के द्वारा अंत मे सभी का आभार प्रकट किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!