उत्तर प्रदेशबदायूँ

विकासखण्ड कादरचौक के जिसी नगला मे सिलेण्डर फटने से चार झोपड़ियों मे लगी आग नाती व ध्योते और एक भैंस की जलकर हुई मौत

जिला बदायूं

  • विकासखण्ड कादरचौक के जिंसी नंगला गांव में सिलेंडर फटने से चार झोपड़ियों में लगी आग नाती व ध्योते और एक भैंस की जलकर हुई मौत
  • गुरुवार 2 बजे के आसपास बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के जिंसी नंगला गांव में जयपाल पुत्र अलखराम और अलखराम पुत्र चिरौंजी लाल की चार झोपड़ियों में सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग लगने से झोपड़ियों में सो रहे 5 वर्षीय नाती सुमित पुत्र जयपाल निवासी जिंसी नगला थाना कादरचौक व 6 वर्षीय ध्योता दीपक पुत्र भूपराम निवासी चंपतपुर गांव थाना भमोरा जनपद बरेली की आग से जलकर मौत हो गई। दीपक अपने नाना के घर आया हुआ था। झोपड़ियों में बंधी एक भैंस की भी जलकर मौत हो गई। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। वमुश्किल ग्रामीणों ने आग को बुझाया। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव में 2 घंटे लेट आग बुझाने के बाद पहुंची। वहीं कादरचौक के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा भैंस के शव को भी कब्जे में लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी से शव को पोस्टमार्टम के लिए कहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!