
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं और निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
खण्डवा 01 अप्रैल, 2025 – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदक विक्रम पिता रेमसिंग डावर निवासी ग्राम राजोरा तहसील पंधाना के द्वारा बताया गया कि उनके नाम से पी.एम. आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ जो किसी अन्य व्यक्ति को देकर उन्हें वंचित कर दिया गया और उन्होंने आवास लाभ दिलाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी तरह जनसुनवाई में नवोदय स्कूल पंधाना जिला खंडवा के छात्र पालकगण द्वारा कक्षा 8 के बच्चों के साथ हुई मारपीट की जाँच करने की माँग की गई, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारी को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में शबाना बी पिता शेखकादर निवासी सरोजनी नायडू वार्ड क्रं. 12 द्वारा बताया गया कि वह जन्म से 80 प्रतिशत विकलांग है और ट्रायसिकल उपलब्ध करवाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने आवेदिका को ट्रायसिकल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। एक अन्य आवेदक श्री विष्णु सेन ने अपने पुत्र नमन सेन के कक्षा 8वीं के मुख्य परीक्षा परिणाम की जाँच की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने शिक्षा अधिकारी को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदिका गिरजा बाई पति स्व. तिलोकचंद करोले ने अपने पति की मृत्योपरांत अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की तथा पति की पेंशन और ग्रेच्यूटी दिलवाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारी को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।