
जिले के पटेरा नगर में जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य समापन हुआ जिसमें मां गुरुवर के जयकारों के साथ गुंजा पुरा पटेरा नगर इसी कड़ी में मां गुरुवर की दिव्याता की आरती हुई आरती में सैकड़ो मां के भक्तों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प कार्यक्रम में पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम से भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रमुख सचिव आशीष शुक्ला जी ने श्री दुर्गा चालीसा पाठ मे हजारों की संख्या में मां भक्तों की उपस्थिति रही चिंतन मे कहा आशीष शुक्ला जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अनीति अधर्म भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करने की आवश्यकता है आज दमोह जिले में संगठन के नशा मुक्ति के प्रयासों का ही प्रभाव है की हजारों लोग नशा मुक्त हो चुके है दमोह जिले से नशा मुक्ति की वह चिंगारी उठ रही है जो आने वाले समय में पूरे मध्य प्रदेश को नशा मुक्त करेगी