ताज़ा ख़बरें

*भोपाल में पत्रकार सिंगोरिया पर अड़ीबाजी की धारा लगाने वाला टी आई लाइन हाजिर, सीएम तक पहुंचा मामला

*भोपाल में पत्रकार सिंगोरिया पर अड़ीबाजी की धारा लगाने वाला टी आई लाइन हाजिर, सीएम तक पहुंचा मामला*

 

*पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन, बोले बिना जांच झूठी एफआईआर दर्ज की*

 

भोपाल में पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया को जमानत मिल गई है। इसके साथ ही कुलदीप सिंगोरिया को गिरफ्तार करने वाले कटारा हिल्स पुलिस थाने के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार की देर रात टीआई ने पत्रकार कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरफ्तारी के खिलाफ भोपाल के मीडियाकर्मियों ने थाने में धरना-प्रदर्शन भी किया था। पत्रकारों का आरोप था कि पुलिस ने बिना किसी ठोस जांच के कुलदीप के खिलाफ एक्सीडेंट के मामले में अड़ीबाजी की गंभीर धारा लगा दी। पत्रकारों ने थाने में टीआई के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की मांग की थी। इसके साथ ही यह धरना प्रदर्शन तब तक जारी रखने की चेतावनी दी थी जब तक पुलिस प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करता। इधर सिंगोरिया को दोपहर बाद जेल भेज दिया गया। सिंगोरिया की ओर से जमानत के लिए कोर्ट में जरूरी कागजी कार्यवाही की जा रही है।

 

धरने पर बैठे पत्रकारों का आरोप है कि कुलदीप सिंगोरिया को सोमवार को आधी रात में गिरफ्तार किया गया, जबकि जिस गाड़ी के साथ एक्सीडेंट का आरोप लगाया गया है, वह न तो कुलदीप की है और ना ही उसमें कुलदीप मौजूद था। इतना ही नहीं, फरियादी ने आरोप लगाया कि उसने फेसबुक के आधार पर FIR में कुलदीप का नाम लिखा, बिना किसी ठोस जांच के।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुलदीप से गिरफ्तारी के वक्त उसका फोन छीन लिया और न तो परिवार के लोगों को और न ही दोस्तों को कोई जानकारी दी। एक्सीडेंट के मामले में मोबाइल जब्त करने का कोई स्पष्ट आधार भी सामने नहीं आया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!