
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
भगवान आदिनाथ जन्मजयंती पर बच्चों ने लायन्स भोजन सेवा में कराया भोजन,
बाल संस्कार शिक्षण शिविर के बच्चों को जयंती महोत्सव पर दी दान की शिक्षा,
खण्डवा।। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जन्मजयंती महोत्सव एवं 20 मार्च से बच्चों के लिए आयोजित श्रवण संस्कार शिविर में शिक्षक बनकर धर्म की शिक्षा प्रदान करने पधारी राजस्थान सांगानेर की धर्म शिक्षा में निपूर्ण गरिमा, साक्षी, देवाशी, आयुषी एवं शिविर में भाग लेने वाले बालको जिन्हें धर्म की शिक्षा तो दी जा ही रही है।साथ ही आज शिविर में भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती पर दान के महत्व व दान का संस्कार रोपित करने हेतु जिनवाणी ज्ञान के साथ ही बच्चों को लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजो व परिजनों के निःशुल्क भोजन हेतु संचालित लायन्स भोजन सेवा केंद्र की सेवागतिविधि का अवलोकन कराया।समाजसेवी सुनील जैन व नारायण बाहेती ने बताया कि श्रवण बाल संस्कार शिक्षण शिविर के बालको ,दीदियों व सामाजिक बंधुओ ने अपने हाथों मरीजो व परिजनों को मनुहार कर भोजन परोसा।विशेषकर बालको को भोजन सेवा से बहुत खुशी हुई।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया,सचिव सुनील जैन,पंकज सेठी, मनीष जैन भरत छाबड़ा, मनीष सराफा, मनीष सेठी रोहन सेठी,प्रीति लोहाडीया, माला गदिया वर्षा सेठी,अर्पिता रावका, टीना छाबडा, शिल्पा गंगवाल के साथ ही लायन्स क्लब खण्डवा के गांधी प्रसाद गदले,राजीव शर्मा,नारायण बाहेती, बी आर तिरोले, सुशीला गदले,राजीव मालवीय आदि उपस्थित रहे।