
श्री योगी औघङ अखाङा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 आचार्य महंत डॉक्टर कैलाशपति कमलनाथ गुरुदेव जी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी अध्यक्ष श्री महंत पूर्ण नाथ जी महाराज के सानिध्य में मध्य प्रदेश कोर कमेटी संपर्कप्रमुख श्री देवेंद्र नाथ अघोरी गादीपति मां गढकालिका गादी दरबार मुसाखेङी इंदौर के द्वारा दरबार के परम शिष्य श्री राजनाथ जी( राजकुमार जी) एवं श्री भैरव नाथ जी ( पप्पू सोलंकी) जी को श्री योगी औघङ अखाड़ा का जिला सदस्य नियुक्त किया गया अखाड़ा के समस्त पदाधिकारीयो के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की।