
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
सर्व हिंदू समाज द्वारा रंगों के पावन त्यौहार रंग पंचमी पर श्री दादाजी फाग यात्रा होली के रंगों से सरोबार होकर निकली,
नगर निगम से पार्वती बाई धर्मशाला तक निकली इस फाग यात्रा में तोपो के माध्यम से फूल गुलाल और रंगों की बौछार हुई,
हिंदू पदाधिकारी ,सांसद, विधायकगण, महापौर सहित हजारों की संख्या में सनातन धर्म से जुड़े लोग फाग यात्रा में हुए शामिल उत्साह के साथ खेली होली
खंडवा। सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में रंग पंचमी के पावन अवसर पर श्री दादाजी फाग यात्रा रंगों की बौछार के साथ खंडवा के नगर निगम से पार्वती बाई धर्मशाला पहुंची 3 घंटे की भव्य यात्रा में आयोजकों द्वारा बैंड बाजे,ढोल ढमाके, डीजे साउंड, तौप मशीन एवं टैंकर के माध्यम से फूल रंग गुलाल की बौछार पुरे मार्ग में की गई, यात्रा में आकर्षण का केंद्र संजीव राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी जिसमें भजन गायक सतीश बाथम द्वारा होली के शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, साथ ही आदिवासी नृत्य की टोली भी उत्साह को और बढ़ा रही थी, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रंगों और उल्लास का पर्व रंग पंचमी खंडवा में विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य श्री दादाजी फाग यात्रा का आयोजन किया किया गया,प्रमुख रूप से इसके सहयोगी मोहन काशिव, रामचंद्र मौर्य, गिरीश बजाज,जीवन डिंडोरै,रविंद्र आव्हाड और उनकी टीम थी, इस ऐतिहासिक फाग यात्रा को लेकर शहर भर में उत्साह का माहौल देखा गया, श्री दादाजी फाग उत्सव समिति के तत्वाधान में रंग पंचमी पर बुधवार को प्रातः 11:00 बजे नगर निगम तिराहे से यात्रा प्रारंभ होकर टाउन हॉल, घंटाघर, मुंबई बाजार, केवल राम पेट्रोल पंप से पार्वती बाई धर्मशाला पहुंची, हजारों की संख्या में नागरिक,युवा एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थिति हुई, यात्रा मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में सामाजिक संस्थाओं, व्यापारी बंधुओ द्वारा स्टाल लगाकर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया, इस यात्रा मे श्री फाग उत्सव समिति पदाधिकारी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता अमर यादव, मांधाता विधायक नारायण पटेल पंधाना विधायक छाया मोरे,
जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, अशोक पालीवाल, रितेश गोयल, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दागोरे,भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, अवधेश सिसोदिया, भूपेंद्र सिंह चौहान,आशीष चटकेले,मनोज शाह, विजय धाकड़, ,मुकेश तनवे, प्रवक्ता सुनील जैन, हरीश
कोटवाले,राजेश तिवारी, राजेश डोंगरे, धीरज बरोले, संतोष गुप्ता, वींटी,धनवीर राजपाल, सहित हजारों की संख्या में नागरिकों युवा और मातृशक्ति ने भाग लेकर फाग यात्रा को सफल बनाया,