
गेहूं के समर्थन मूल्य पर किसानों को मिलेगा 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस
समर्थन मूल्य एवं बोनस सहित 2600 रुपये प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन -11/03/2025 :- राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं रुपये 2425 प्रति क्विंटल पर रुपये 175 प्रति क्विंटल की दर से किसानों को बोनस का भुगतान किया जायेगा। जिले में गेहूं उत्पादक एवं समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले किसानों को गेहूं की कुल राशि 2425 रुपये प्रति क्विंटल सहित 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस इस प्रकार कुल 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की राशि का भुगतान किया जायेगा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में जिले के प्रमुख गेहूं उत्पादक एवं समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले सभी किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं एवं उस पर बोनस राशि प्रदाय की जाएगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीएस जमरे ने बताया कि खरगोन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए जिले के किसान 31 मार्च 2025 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसानों के गेंहू उपार्जन के पंजीयन के लिए 71 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। किसान इन खरीदी केन्द्रों में गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी। स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, खरीदी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र में पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
किसान 50 रुपए का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र तथा साइबर कैफे में पंजीयन करा सकते हैं। किसानों से कहा गया है कि पंजीयन के समय अपने आधार नंबर से लिंक बैंक खाता ही दर्ज करें जिससे ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। पंजीयन कराने के लिए किसान बोये गये खेत के खसरा नंबर की ऋण पुस्तिका, आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। बटाईदार एवं सिकमी किसानों के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गयी है। केवल पंजीकृत किसानों को ही गेंहू उपार्जन एवं समर्थन मूल्य का लाभ दिया जायेगा।
15 मार्च से होगी गेहूं की खरीदी