ताज़ा ख़बरें

अलीराजपुर के लोगों के चेहरे का निखार उनके आत्मविश्वास को देखकर मन गदगद है – श्री विजयवर्गीय

अलीराजपुर भगोरिया महोत्सव में सम्मिलित होकर आनंद का अनुभव हो रहा है। अलीराजपुर के लोगों के चेहरे का निखार उनके आत्मविश्वास को देखकर मन गदगद है। नगरीय विकास एवं आवास एवं संसदीय कार्य विभाग कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह अलीराजपुर में आयोजित भगोरिया महापर्व के दौरान कही । उन्होंने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से अलीराजपुर आ रहे है, आज लोगों के पक्के मकान है, घर घर तक जल पहुंच रहा है, आज जिले के कृषक साल में 3–3 फसल उपजा रहे है । ये स्थिति पिछले 20 वर्षों में बदली है, सरकार के प्रयासों को धरातल तक लाने के लिए कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने सतत मेहनत की है। आज उस मेहनत का फल दिखता है कि पलायन पहले की तुलना में कम हुआ है, सम्पन्नता बढ़ी है और जनजातीय अंचल के नागरिकों के अंदर आत्मविश्वास का संचार हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जनजातीय समाज के पुरोधा भगवान बिरसा मुंडा के योगदान एवं कार्यों को विश्व स्तर तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि में आज आप लोगों की मस्ती में सम्मिलित होने आया हु, यह आनंद यह उत्साह अत्यंत मनोरम है। उन्होंने कहा कि मैं उपस्थित सभी माताओं बहनों के चरणों में नमन करता हु। भगोरिया महापर्व उल्लास के साथ मनाया जाता रहे इसके लिए प्रयास किए जा रहे है, महापर्व का रंग पिछले कई वर्षों से लगातार बढ़ ही रहा है। उन्होंने कहा कि हर खेत , हर घर तक जल पहुंचाने का कार्य कैबिनेट मंत्री श्री चौहान एवं शासन द्वारा किया जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान बनाए जा रहे है। भगोरिया महापर्व में कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय एवं राज्य मंत्री श्री गौतम टेटवाल का स्वागत जनजातीय संस्कृति को परिलक्षित करती जैकेट, साफा पहनाकर कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान द्वारा किया गया। रोड शो के माध्यम से श्री विजयवर्गीय , श्री गौतम टेटवाल एवं कैबिनेट मंत्री श्री चौहान , भाजपा अलीराजपुर जिला अध्यक्ष श्री मकू परवाल , रतलाम जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय , जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य श्री इंदर सिंह चौहान , श्री जयपाल खरत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, इस दौरान पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत उपस्थित विशाल जनसमूह द्वारा किया गया। साथ ही जनजातीय परिधान में सुसज्जित नृत्य समूह ने उनका स्वागत विशेष भगोरिया नृत्य कर किया। अपने संबोधन के पश्चात मंत्री श्री विजयवर्गीय ने ढोल मांदल की थाप पर झुम उठे साथ ही उत्साह के साथ मांदल को थाप देते हुए ग्रामीणों को भगोरिया नृत्य के लिए प्रेरित किया । इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, राज्य मंत्री श्री टेटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने मंत्री श्री विजयवर्गीय एवं राज्‍य मंत्री टेटवाल को जनजातीय संस्कृति के प्रतीक चिन्ह भेंट किये । इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे सहित अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!